Weather News : 17 मई को आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश

Rain In Rajasthan : मौसम में आई नमी के साथ जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। इन तीन दिनों के बीच राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 15, 16, 17, और 18 मई तक बारिश व आंधी का चक्र चलता रहेगा।


Rain in Rajasthan : मौसम में आई नमी के साथ जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। इन तीन दिनों के बीच राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि 15, 16, 17 और 18 मई तक बारिश व आंधी का चक्र चलता रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पहले पश्चिमी विक्षोभ के इतने तीव्र होने की संभावना नहीं थी। बारिश, धूल भरी आंधी, गरज और तेज हवाओं के कारण स्थानीय स्तर पर एक सिस्टम बन गया। यही वजब है कि वातावरण में ठंडक आई और नमी के कारण मौसम बेहतर हो गया। अब प्रदेश में तीन दिन कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें

अगले 72 घंटों में यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

 

https://youtu.be/Qeo6qmmZ570


…इसलिए हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 7 मई के बाद राजस्थान में तापमान बहुत तेजी से बढ़ा। इसके कारण हवा में तेजी से नमी सोखने की क्षमता बढ़ी। नमी रोकने की ताकत भी लेकिन ऐसी स्थिति में जब बादल यह नमीं नहीं सभाल पाते हैं तो एक साथ ही बड़ी मात्रा में बरसात करते हैं। रविवार के दिन भी पूरे प्रदेश में यही देखने को मिला। राजस्थान में गर्मी अधिक थी। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। ऐसे में यह ऐसी गतिविधियों के लिए अनुकूल है।

पहाड़ियों पर है विक्षोभ

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण एक बार फिर से कई जिलों और संभाग में बारिश होगी। अभी यह हिमालय की पहाड़ियों में बना हुआ है और मैदानी क्षेत्रों में चक्रवात की स्थिति है। इनके संयुक्त प्रभाव से आने वाले दिनों में फिर बारिश और आंधी का असर देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना नहीं है।

तीन डिग्री तक गिरा तापमान

बारिश के कारण कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, टोंक और सवाई माधोपुर का तापमान रविवार को तीन डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश में आई तेज आंधी और कई जगह हुई झमाझम बारिश ने गर्मी के तीखे तेवर एकदम से नीचे उतार दिए। इससे तेज गर्मी से लोगों को निजात मिली है। मौसम विभाग ने रविवार को तबाड़तोड़ 15 अलर्ट जारी किए थे। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 मई तक अंधड़ और बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

24 घंटों में यहां होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 24 घंटे में पूर्वोत्तर, बिहार, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा मंत्रालय से अधिस्वीकृत पत्रकार हैं। राजनीतिक और सामरिक मामलों में प्रिंट, टीवी और डिजिटल माध्यम से बराबर का दखल रखते हैं। जम्मू-कश्मीर, अयोध्या और लोकसभा चुनाव की रिपोर्टिंग बदस्तूर जारी है।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.