Weather News : 17 मई को आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश

Rain In Rajasthan : मौसम में आई नमी के साथ जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। इन तीन दिनों के बीच राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 15, 16, 17, और 18 मई तक बारिश व आंधी का चक्र चलता रहेगा।

जोधपुर

Updated: May 15, 2023 03:27:16 pm


Rain in Rajasthan : मौसम में आई नमी के साथ जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। इन तीन दिनों के बीच राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि 15, 16, 17 और 18 मई तक बारिश व आंधी का चक्र चलता रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पहले पश्चिमी विक्षोभ के इतने तीव्र होने की संभावना नहीं थी। बारिश, धूल भरी आंधी, गरज और तेज हवाओं के कारण स्थानीय स्तर पर एक सिस्टम बन गया। यही वजब है कि वातावरण में ठंडक आई और नमी के कारण मौसम बेहतर हो गया। अब प्रदेश में तीन दिन कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें

अगले 72 घंटों में यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

mp-youtube data-videoid=Qeo6qmmZ570 layout="responsive" width=480 height=270>


...इसलिए हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 7 मई के बाद राजस्थान में तापमान बहुत तेजी से बढ़ा। इसके कारण हवा में तेजी से नमी सोखने की क्षमता बढ़ी। नमी रोकने की ताकत भी लेकिन ऐसी स्थिति में जब बादल यह नमीं नहीं सभाल पाते हैं तो एक साथ ही बड़ी मात्रा में बरसात करते हैं। रविवार के दिन भी पूरे प्रदेश में यही देखने को मिला। राजस्थान में गर्मी अधिक थी। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। ऐसे में यह ऐसी गतिविधियों के लिए अनुकूल है।

पहाड़ियों पर है विक्षोभ

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण एक बार फिर से कई जिलों और संभाग में बारिश होगी। अभी यह हिमालय की पहाड़ियों में बना हुआ है और मैदानी क्षेत्रों में चक्रवात की स्थिति है। इनके संयुक्त प्रभाव से आने वाले दिनों में फिर बारिश और आंधी का असर देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना नहीं है।

तीन डिग्री तक गिरा तापमान

बारिश के कारण कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, टोंक और सवाई माधोपुर का तापमान रविवार को तीन डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश में आई तेज आंधी और कई जगह हुई झमाझम बारिश ने गर्मी के तीखे तेवर एकदम से नीचे उतार दिए। इससे तेज गर्मी से लोगों को निजात मिली है। मौसम विभाग ने रविवार को तबाड़तोड़ 15 अलर्ट जारी किए थे। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 मई तक अंधड़ और बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

24 घंटों में यहां होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 24 घंटे में पूर्वोत्तर, बिहार, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

 

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

INDIA गठबंधन में PM पद को लेकर फूट! JDU ने नीतीश तो कांग्रेस ने राहुल को बताया भावी प्रधानमंत्रीPunjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार से उठा भरोसा, बोले- बेटे की हत्या में राजनेता और बड़े अफसर शामिलMaharashtra: अजित पवार के स्वागत के लिए 60 फीट ऊपर हवा में लटका रहा युवक, माला पहनाने के बाद आया नीचेJK: ‘जय श्रीराम’ लिखने पर बच्चे को मारने वाला शिक्षक सस्पेंड, जांच के लिए टीम गठितऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी मीलिट्री विमान क्रैश, सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ हादसा; 3 सैनिकों की मौत, 12 घायलLoksabha 2024: फूलपुर से चुनाव लड़ेगें नीतीश कुमार, मुंबई बैठक में सीटों के बंटवारे पर लगेगी मुहरWest Bengal Blast: पश्चिम बंगाल में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौतजेपी नड्डा उत्तराखंड बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.