अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेबीनार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित
जोधपुरPublished: Jul 29, 2021 06:34:48 pm
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वेबिनार


अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर वेबीनार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित
जोधपुर. जीएसडीपी स्टूडेंट्स एल्यूमीनि एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस इस वर्ष की थीम बाघों की रक्षा हमारे हाथ में हैं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ संरक्षण के संकल्प के साथ शपथ ली गई। दिन में बाघ संरक्षक कैलाश सांखला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राधिका ने विश्व बाघ दिवस पर बात करते हुए भारत के टाइगर रिजर्व की जानकारी दी। कैलाश सांखला की ओर से बाघ संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर बात की। अशोक चौधरी ने सरिस्का टाइगर रिजर्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए सरिस्का के पारिस्थितिकी, भौगोलिक, सामाजिक परिवेश की जानकारी दी। वेबीनार में रुद्राक्ष, बुद्धि पटेल,प्रिया विश्नोई,सीमा भादू, पंडित हेमंत बोहरा ने भी विचार व्यक्त किए।