scriptमजदूरी का भुगतान लेने गए थे, लौटने पर लूट ली थी कार | Went to collect wage payment, car was looted on return | Patrika News
जोधपुर

मजदूरी का भुगतान लेने गए थे, लौटने पर लूट ली थी कार

– दो हजार रुपए में किराए पर लेने के बाद पिस्तौल दिखाकर कार व दो मोबाइल लूट का मामला- मुख्य आरोपी बापर्दा गिरफ्तार, नाबालिग को पहले ही ले लिया गया था संरक्षण में

जोधपुरNov 30, 2023 / 11:32 pm

Vikas Choudhary

मजदूरी का भुगतान लेने गए थे, लौटने पर लूट ली थी कार

मजदूरी का भुगतान लेने गए थे, लौटने पर लूट ली थी कार

जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने नांदड़ी कला में साले व बहनोई को पिस्तौल दिखाकर कार व दो मोबाइल लूटने के मामले में तीन महीने बाद मुख्य आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया। नाबालिग पहले ही पकड़ा जा चुका है। फैक्ट्री में मजदूरी करने के बाद भुगतान लेने दोनों आरोपी फालना गए थे, जहां से लौटने के दौरान साजिश रचकर कार व मोबाइल लूट लिए थे। (Car robbery)
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रकरण में अशोक जाट मुख्य आरोपी है। जो गत 22 अगस्त को वारदात के बाद से फरार हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। एसआइ राजूराम व एएसआइ परसाराम के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और डांगियावास थानान्तर्गत सेंगवों का बास निवासी अशोक 22 पुत्र मुल्तानराम जाट को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अशोक को दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। उससे वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल और लूट के दो मोबाइल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले संरक्षण में लिए गए एक नाबालिग से कार बरामद की गई थी।
दो हजार रुपए में जोधपुर आने के लिए बैठे थे कार में
एएसआइ परसाराम ने बताया कि आरोपी अशोक व नाबालिग एक फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों जने पारिश्रमिक लेने के लिए गत 21 अगस्त को फालना गए थे, जहां से लौटने के लिए देर रात दोनों फालना चौराहे के पास खड़े थे। इस बीच, फालना में खुडाला निवासी रमेश परिहार अपने साले हरीश के साथ जोधपुर जाने के लिए कार लेकर वहां पहुंचा। दोनों आरोपियों ने रमेश से जोधपुर चलने के लिए बात की। दो हजार रुपए तय होने पर दोनों आरोपी कार में सवार हो गए थे। सुबह चार बजे नांदड़ा कला पहुंचे, जहां तिराहे के पास दोनों आरोपियों ने कार रुकवाई थी और कहा था कि बड़े पिता का निधन होने से वो घर तक कार नहीं जा सकते हैं। बाइक लेकर आ रहे रिश्तेदार के साथ गांव जाएंगे और उन्हें दो हजार रुपए दे देंगे। कुछ ही देर में एक आरोपी ने चालक को पिस्तौल दिखाई और जान से मारने की धमकियां देने लगा था। फिर दोनों से मोबाइल ले लिए और उन्हें नीचे उतारकर कार लूटकर भाग गए थे।

Hindi News / Jodhpur / मजदूरी का भुगतान लेने गए थे, लौटने पर लूट ली थी कार

ट्रेंडिंग वीडियो