
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Weather News: राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही इन दोनों दिन जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं कहीं हल्की बूंदाबादी हो सकती है। वहीं आज भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। बीते 24 घंटों में पिलानी सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सीकर के फतेहपुर में 5.9, चूरू में 7.3, सीकर में 8 और जवाईबांध पाली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रिकॉड हुआ।
बादलों की आवाजाही जारी
वहीं जोधपुर की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ से जोधपुर और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही। दिन में हल्की सर्दी का एहसास हुआ। हालांकि तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ होने की संभावना है। सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। दिन में तापमान 26.3 डिग्री तक पहुंचा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा।
उदयपुर में कोहरे का असर
उदयपुर की बात करें तो सुबह सूर्य देव ने दर्शन तो दिए लेकिन बादलों की ओट में छुपे रहे। हल्का कोहरा दिनभर छाया रहा, जिससे दिन भी सर्द बना रहा। वहीं, दोपहर में कुछ देर के लिए धूप भी खिली, लेकिन ज्यादा तेज नहीं होने से कोई खास असर नहीं दिखा। शाम को सर्दी फिर हावी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। साथ ही बादल छाए रहने पर दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने और सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Updated on:
14 Feb 2024 05:20 pm
Published on:
14 Feb 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
