29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोक्ष यात्रा पर रोडवेज की बेरुखी: पिछले छह माह से नहीं चल रही बसें

- रोजाना परेशान हो रहे हैं यात्री- हरिद्वार तक नहीं पहुंच रहे रोडवेज बसों के पहिए

2 min read
Google source verification
मोक्ष यात्रा पर रोडवेज की बेरुखी: पिछले छह माह से नहीं चल रही बसें

मोक्ष यात्रा पर रोडवेज की बेरुखी: पिछले छह माह से नहीं चल रही बसें

जोधपुर. मौत के बाद मोक्ष प्राप्ति के लिए जोधपुर के सैंकड़ों लोग रोजाना हरिद्वार की यात्रा करते हैं, लेकिन गत छह महीनों से मोक्षनगरी तक रोडवेज बसों के पहिए नहीं पहुंच रहे है। नतीजा, रोजाना दोगुना किराया देकर अवाम को निजी बसों में यात्रा करके जेब कटवानी पड़ रही है। जोधपुर के रोडवेज डिपो की ओर से सालों से जोधपुर-हरिद्वार के बीच बसों का संचालन होता रहा है। एेसे में यात्रियों को आए दिन हरिद्वार जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से निजी बसों में अतिरिक्त किराया देकर और जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

एेसे होता था बसों का संचालन
करीब छह महीने पहले जोधपुर से हरिद्वार के बीच दो बसों का संचालन होता था। पहली बस सुबह नौ बजे और दूसरी बस सुबह दस बजे जोधपुर से हरिद्वार के लिए रवाना होती थी। नौ बजे की बस जोधपुर से वाया ब्यावर होकर हरिद्वार जाती थी, जबकि दस बजे की बस पुष्कर होकर हरिद्वार जाती थी। दोनों बसों से जोधपुर डिपो को रोजाना करीब पचास हजार की आय प्राप्त होती थी। लेकिन छह महीनों से बसों को संचालन बंद होने से डिपो को करीब १५ लाख रुपए राजस्व हानि हो रही है। लोगों ने इस रूट पर बसों के संचालन की मांग भी की लेकिन डिपो प्रबंधन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

लुट रहे हैं यात्री
जोधपुर से हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बसों और निजी बसों के किराए में बहुत अन्तर है। रोडवेज की एक्सप्रेस बसों का किराया ७०० से ८५० के बीच में है। जबकि निजी बसों का किराया १००० से १५०० रुपए तक है। इस प्रकार से लोगों को दोगुना किराया देकर हरिद्वार की यात्रा करनी पड़ रही है।

अब १ से शुरू करेंगे
उत्तराखण्ड सरकार की ओर से अनुमति नहीं होने के कारण वर्तमान में जोधपुर से हरिद्वार के बीच कोई बस संचालित नहीं हो रही है। अब अनुमति मिल गई है, १ सितम्बर से बसों का संचालन पुन: शुरू करेंगे। कुलदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक
जोधपुर रोडवेज डिपो

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग