जोधपुर.
खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरने से इनकार करने पर चाचा, ताऊ और चाची ने अपने ही नाबालिग भतीजे को झोंपड़ी में चारपाई से बांध दिया और नग्न कर लाठी-पाइप से पिटाई कर दी। आरोपियों ने इतना पीटा कि चारपाई टूट गई और फिर दूसरी चारपाई से बांधकर पिटाई की। नाबालिग को मूत्र पिलाने का भी आरोप लगाया गया है। मामला लूनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक मोहम्मद हनीफ का कहना है कि घटना 22 नवम्बर की है और अब एफआइआर दर्ज करवाई गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्चे के परिजन ने चाचा, ताऊ और चाची के खिलाफ 16 साल के पुत्र को बंधक बनाकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। नाबालिग बच्चे का पिता ट्रक चालक है। वह गत 22 नवम्बर को ट्रक लेकर कोलकाता गया था। उसी दिन शाम को भाई ने घर फोन कर अपने नाबालिग भतीजे को खेत में बुलाया था।
जगह-जगह घाव हो गए
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने नाबालिग की जेसीबी के फेन बेल्ट से पिटाई की। वह चिल्लाने लगा तो चाचा ने अपनी जुराबें उतारी और उसके मुंह में ठूंस दी। मुंह में मिट्टी भी डाली। पिटाई से उसके शरीर पर जगह-जगह घाव हो गए और खून निकलने लग गया। ताऊ ने बोतल में मूत्र डालकर रस्सी से बंधे नाबालिग को पिला दिया। अंधेरा होने पर चाचा व ताऊ ने गंभीर घायल हालत में उसे बाइक के पीछे बीच में बिठाया और घर के बाहर लाकर पटक दिया।
मां व अन्य को जान से मारने की धमकियां
पुत्र की हालत देखकर मां के होश उड़ गए। मां ने कारण पूछा तो आरोपियों ने उसका और बेटियों का भी यही हश्र करने और जान से मारने की धमकियां दी। फिर आस-पास के लोगों की मदद से मां अपने पुत्र को लूनी के अस्पताल ले गई, जहां से उसे एम्स रैफर किया गया। घायल के पिता कोलकाता से लौटे तो पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाई।