10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चोरी के बाद पुलिस ने फटकारा तो चोर ने लौटाए आभूषण

- कृषि फार्म की वारदात, पुलिस ने किया मौका मुआयना

less than 1 minute read
Google source verification
,

चोरी के बाद पुलिस ने फटकारा तो चोर ने लौटाए आभूषण,चोरी के बाद पुलिस ने फटकारा तो चोर ने लौटाए आभूषण

बिलाडा।
बिलाड़ा में कृषि फार्म पर चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। चोर ने एक कृषि फार्म पर चोरी के दो दिन बाद चोरी के तेरह तोला सोने के गहने लौटा दिए। सूचना मिलने पर बिलाडा थाने से एएसआई सुखराम सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फार्म हाउस पर रहवासी सभी परिवारजन को एकत्रित कर डांट लगाई कि किसी ने भी गहने चोरी किए हैं तो वो चुपचाप लौटा दे, अन्यथा सभी घरों की तलाशी लेकर कार्रवाई की जाएगी। उसकी खैर नहीं...पुलिस की इसी डांट से चोर घबरा गया और उसने चुराए गए गहने लौटा दिए। इसके पास से चोरी के जेवर मिल गए।
घर में घुसकर चुराए आभूषण
जानकारी के अनुसार भादेली कृषि फार्म पर शिम्भूराम काग के रहवासी मकान से चोर ने शनिवार रात संदूक और अलमारी के ताले तोड़कर 13 तोले के सोने के आभूषण व रुपए चुरा लिए थे। किसान परिवार सुबह उठा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और सोने के आभूषण गायब मिले। चोरी का पता लगने पर आस- पास खेत व कस्बे के लोगो की भारी भीड जमा हो गई थी।
कपड़े में बांध रख दिया
मकान मालिक के घर के बाहर सोमवार देर रात अज्ञात चोर ने चुराए आभूषण कपड़े में बांधकर रख दिए। जब मकान मालिक शिम्भूराम काग ने कपड़े को खोलकर देखा तो चोरी हुए सभी आभूषण मौजुद थे। आभूषण मिलने पर परिवारजन की खुशी का ठिकाना नही रहा।