Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई दूज पर बहन मिलने पहुंची तो फंदे पर लटका मिला भाई

- पांच दिन पहले मजदूरी करके बाहर से लौटा था जोधपुर

less than 1 minute read
Google source verification
Police station basni

पुलिस स्टेशन बासनी

जोधपुर.

बासनी थानान्तर्गत सांगरिया फांटा पर किराए के एक कमरे में रविवार शाम एक व्यक्ति फंदे पर लटका मिला। भाई दूज के चलते बहन उससे मिलने पहुंची तो आत्महत्या का पता लगा। जांच के बाद शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार सांगरिया फांटा निवासी सोनू (40) ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। किलो रोड पर बागर बेरी निवासी बहन निशा सिंधी ने मर्ग दर्ज कराया है। फिलहाल जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया गया।

पुलिस का कहना है कि मृतक सोनू बाहर मजदूरी करता था। दीपावली के चलते वह 29 अक्टूबर को जोधपुर आया था। उसने सांगरिया फांटा में किराए पर कमरा लिया था और वहीं रहने लग गया था। इस बीच, भाई दूज के चलते शाम चार बजे बहन निशा भाई से मिलने सांगरिया फांटा पर कमरे में गई, जहां सोनू को फंदे पर लटका पाया। संभवत: एक दिन पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। आस-पास के लोग मौके पर आए। पुलिस भी वहां बुलाई गई। जांच के बाद शव नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।