
प्रहरी भर्ती परीक्षा में नकल की आरोपी युवती गिरफ्तार
प्रहरी भर्ती परीक्षा में नकल की आरोपी युवती गिरफ्तार
जोधपुर.
बनाड़ थाना पुलिस ने प्रहरी भर्ती परीक्षा में नकल करने के मामले में दो साल से वांछित युवती को सोमवार को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रहरी भर्ती परीक्षा-2015 में अनुचित संसाधनों का उपयोग कर नकल करने का मामला सामने आने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसमें नकल के आरोपों की पुष्टि होने पर संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
जेल अधीक्षक की शिकायत पर बनाड़ थाने में 30 मई 2019 को नकल करने की एफआइआर दर्ज की गई थी। जांच में सांवत कुआं की पुष्पा के नकल करने के अनुचित संसाधनों का उपयोग करने की पुष्टि हुई थी। दो साल से उसकी तलाश थी। पुलिस ने सोमवार को खेड़ापा थानान्तर्गत सांवत कुआं निवासी पुष्पा पुत्री मेहराराम जाट को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
16 Mar 2021 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
