
हो जाएं सावधान, जोधपुर में फिर दस्तक दे चुका है स्वाइन फ्लू, महिला की मौत से मचा हडक़ंप
जोधपुर. स्वाइन फ्लू पीडि़त महिला की मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि नवदुर्गा कॉलेनी झालामंड निवासी मिलिट्री अस्पताल में भर्ती महिला को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि 26 दिसंबर को हुई थी। हालांकि बाद में रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। महिला ह्रदय रोग से भी पीडि़त थी।
-------
दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत
शहर में आग से झुलसी व कीटनाशक के सेवन से बीमार दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंडोर पुलिस के अनुसार माता का थान निवासी गुदडऱाम पुत्र शिवराम ने रिपोर्ट दी कि गत चार जनवरी को रात दस उसकी पत्नी हेमली अचानक चक्कर आने से चूल्हे पर गिरने के बाद जुलस गई। उसे एमजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर फलोदी के सदावता निवासी रामाराम पुत्र अर्जुनराम बावरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी बीमार पत्नी रानी ने भूलवश दवाई के स्थान पर कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
------
बाइक सवार मां-बेटे की हादसे में मौत
शहर में रविवार को अलग-अलग सडक़ हादसों में मां-बेटे और एक युवती की मौत हो गई। राजीव गांधी नगर पुलिस के अनुसार लोहावट में भेड़, हाल प्रतापनगर निवासी श्यामलाल (18) पुत्र भंवरलाल जाट और उसकी मां गीतादेवी (35) रविवार शाम सात बजे मोटरसाइकिल पर केरू से चौखा रोड के रास्ते घर जा रहे थे। इस दौरान उनके आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रोली चालक के अचानक ट्रैक्टर मोडऩे पर उनकी मोटरसाइकिल ट्रोली की चपेट में आ गई। गंभीर घायल मां-बेटे को एमडीएम अस्पताल भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने जांच कर दोनों मृत घोषित कर दिया। मृतक इकलौता पुत्र था।शास्त्रीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में न्यू कैंपस के पास हुए हादसे में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के चाचा कुड़ी भगतासनी निवासी सुरेंद्र गुप्ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बासनी क्षेत्र में सरस्वती नगर निवासी पूजा (20) बहन प्रिंयका गुप्ता के साथ सरदारपुरा सी रोड पर खरीदारी करने गई थी। स्कूटी से घर लौटते समय न्यू कैंपस के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल दोनों बहनों को एमडीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई।
Updated on:
07 Jan 2020 04:34 pm
Published on:
07 Jan 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
