5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : 2 साल के दो जुड़वा बच्चों को घर छोड़ मां ने झील में कूदकर दी अपनी जान

जोधपुर के कायलाना झील में शनिवार सुबह पांच बजे एक महिला ने आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
woman_dies_in_jodhpur.jpg

जोधपुर के कायलाना झील में शनिवार सुबह पांच बजे एक महिला ने आत्महत्या कर ली। परिजन का कहना है कि वह मानसिक बीमार थी। गोताखोर भरत चौधरी ने बताया कि सुबह एक महिला ऑटो रिक्शा लेकर आई। चालक ने उसे कायलाना झील पर छोड़ दिया।

गोताखोर नहीं बचा सके जान

इसके बाद महिला ने झील में छलांग लगा दी। वहां घूम कोई रहे लोगों ने देखा तो दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर से गोताखोरों को सूचना दी। गोताखोर भरत चौधरी व महादेव टीम के शंकर, अचला, रामू कानाराम, ओमप्रकाश, लक्ष्मण, नारायण तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस चौकी से कांस्टेबल रमेश विश्नोई और दिनेश बिश्नोई भी आ गए। करीबन 15-20 मिनट में महिला को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- सीढ़ियों का ताला तोड़ छत से उतरकर भागी मूक-बधिर दो बालिकाएं

दिमागी रूप से बीमार थी महिला
इतने में तलाश करते हुए महिला के परिजन आ गए। परिजनों ने बताया कि महिला के 2 साल के दो जुड़वा बच्चे हैं। वह दिमागी रूप से बीमार‌ थी। उसका पीहर प्रताप नगर और ससुराल जालोर के आहोर में है। शव मथुरादास अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- 165 खातों से 5 लाख रुपए गबन कर कर्मचारी गायब