17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

- सास-ससुर, पति, जेठ व जेठानी के खिलाफ प्रताडि़त और दहेज हत्या का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
महिला की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

महिला की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

मण्डोर थानान्तर्गत अम्बाला बेरा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तंग व प्रताडि़त करने और हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार अम्बाला बेरा निवासी हेमलता पत्नी हिमांशु सांखला की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। सुखाला बेरा निवासी माणक सिंह पुत्र बद्रीलाल गहलोत ने पुत्री की मौत पर संदेह जताया। पुत्री की सास रेखा, ससुर नरपत, पति हिमांशु, जेठ राकेश व जेठानी मनीषा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी गई है।
आरोप है कि पुत्री हेमलता की शादी 22 जनवरी 2017 को नरपत सांखला से करवाई गई थी। इसके कुछ समय बाद ही ससुराल वाले पुत्री को तंग और परेशान करने लग गए थे। इससे आहत होकर पुत्री पीहर आ गई थी। तब परिजन ने ससुराल वालों से बातचीत की। दुबारा प्रताडि़त न करने का भरोसा दिलाने पर परिजन ने पुत्री को ससुराल भेजा था, लेकिन आरोपियों की हरकतें बंद नहीं हुई थी। इसी के चलते गत 14 अक्टूबर को वह फिर से पीहर आ गई थी। इस बार भी घरवालों ने समझाइश कर उसे ससुराल भेजा था।
इस बीच, 15 अक्टूबर को जेठ ने फोन कर पुत्री हेमलता के आत्महत्या करने की सूचना दी। पिता व अन्य परिजन एमजीएच पहुंचे तो पुत्री को मृत पाया। आरोप है कि पीहर पक्ष ने अभी तक मौका भी नहीं दिखाया है। उन्हें भी मौत के बारे में समय पर सूचना नहीं दी गई थी। इससे अंदेशा है कि पांचों आरोपियों ने पुत्री की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया है। मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग