5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के आर्थिक विकास के लिए महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर होना चाहिए

--महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी व महिला हस्तशिल्पयों का सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 09, 2021

देश के आर्थिक विकास के लिए महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर होना चाहिए

देश के आर्थिक विकास के लिए महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर होना चाहिए

जोधपुर।
मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अरबन हाट में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी व महिला हस्तशिल्पियों का सम्मान किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने महिलाओं से गृहकार्यों के साथ देश के आर्थिक विकास में भागीदारी निभाने के लिए अपनी आर्थिक क्षमताओं के अनुरूप कुटीर, लघु व मध्यम उद्यमों में भागीदारी निभाते हुए उद्यमिता में योगदान देने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महापौर कुंती देवड़ा परिहार व हस्तशिल्प निर्यातक प्रीति लोहिया ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा दी। समारोह में राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
--
महिला हस्तशिल्पियों का सम्मान
एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि अरबन हाट में चल रहे स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो के दौरान हस्तशिल्प उत्पादों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए महिला हस्तशिल्पियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर एमआइए की महिला उद्यमिता समिति की नींव रखी गई। कार्यक्रम का संचालन एमआइए की महिला उद्यमिता समिति की सदस्य नेहा मोहनोत ने किया।
---