29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटवाक मे इठलाई महिलाएं

  रंगोली और डांस प्रतियोगिता में झलकी प्रतिभा अग्रवाल समाज वुमन क्लब की ओपनिंग सेरेमनी में विभिन्न प्रतियोगिताएं

less than 1 minute read
Google source verification
कैटवाक मे इठलाई महिलाएं

कैटवाक मे इठलाई महिलाएं

जोधपुर. जोधपुर अग्रवाल वुमन क्लब (जेएडब्ल्यूसी) की ओपनिंग सेरेमनी में रविवार को आयोजित आकर्षक प्रतियोगिताओं में क्लब सदस्यों ने उत्साह से भागीदारी निभाई। फ ाउंडर मेंबर सरोज व रोशनी ने बताया कि गणेश पूजन के बाद रंगोली प्रतियोगिता में मीनल फ स्र्ट और मनीषा द्वितीय स्थान पर रही। डांस प्रतियोगिता में नीलू पित्ति, आकांक्षा सिंघल और शिल्पा अग्रवाल तथा सेल्फ ी पोस्ट इन फेस बुक विजेता निकिता जिंदल रही। गुब्बारा रेस में नीतू अग्रवाल ने बाजी मारी। हाउजी गेम्स में भी सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। जेएडब्ल्यूसी की ओपनिंग सेरेमनी में केक कटिंग सेलिब्रेशन के बाद मेंबर्स ने कैटवॉक किया और अपना इंट्रोडक्शन दिया। फ ाउंडर मेंबर सरोज और रोशनी ने बताया कि जेएडब्ल्यूसी क्लब के मेंबर्स सदस्य प्रतिभाओं के लिए सबसे अच्छा मंच है जिसके माध्यम से मनोरंजन के साथ सोशल एक्टिविटी भी की जाएगी। प्रारंभ में अतिथि डॉ बीना गोयल, उमेश लीला, सुमित्रा लीला और इंदिरा बंसल का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि जेएडब्ल्यूसी अग्रवाल समाज के सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय भागीदारी निभाएगा। जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब की मेंबरशिप जारी है जिसमें 50 साल आयु तक की अग्रवाल वूमेन को मेंबरशिप दी जाएगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग