जोधपुर. World Population day पर बुधवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय और उच्च शिक्षा विभाग राज्य एनएसएस प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित रैली कमला नेहरू कॉलेज से सुबह रवाना हुई। इसमें महिला पीजी महाविद्यालय और आदर्श महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का भी सहयोग रहा।
रैली पावटा चौराहा से हाईकोर्ट मार्ग से सोजती गेट, नई सड़क चौराहा से मोहनपुरा पुलिया से जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस जाकर सम्पन्न हुई। रैली मे करीब 500 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। रैली के माध्यम से केंद्र और राज्य की विभिन्न कल्याण योजना के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। रैली मे शामिल विद्यार्थी ‘बाल विवाह एक महामारी’, ‘कच्ची उम्र पर बड़ी जिम्मेदारी’, ‘कब थमेगा ये गणित’, ‘जन संख्या अधिक संसाधन सीमित’, ‘छोटा परिवार सम्पूर्ण विकास’, ‘जनसंख्या की है रेलमपेल रोजगार एक दावेदार अनेक’, ‘भारत माँ की यह पुकार छोटा हो घर परिवार’, बिटिया पढ़े तो हो जनसंख्या स्थिर’ ‘छोटा परिवार का लक्ष्य महान’ और ‘बेटा बेटी एक समान’ के बैनर लिए नारे लगाते चले।