6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report : आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट, तीन डिग्री गिर गया तापमान

Weather Forecast Rain In Rajasthan Yellow Alert : प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां सभी संभागों में आंधी और बारिश आई। वहीं कुछ संभागों में ओलावृष्टि का भी आहट देखी गई। इसके कारण तापमान 2 डिग्री की गिरावट बनी रहेगी। हीटवेब से राहत रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_Weather Forecast Rain In Rajasthan Yellow Alert 6271555595907741178_y.jpg

मौसम अचानक बदल गया

Weather forecast Rain In Rajasthan Yellow Alert : प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां सभी संभागों में आंधी और बारिश आई। वहीं कुछ संभागों में ओलावृष्टि का भी आहट देखी गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिक और जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि देर शाम तापमान के अनुसार अधिकांश भागों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।

सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री कोटा में दर्ज किया गया। अब आगामी दिनों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं की गतिविधियां जारी रहेगी। इसके कारण तापमान 2 डिग्री की गिरावट बनी रहेगी। हीटवेब से राहत रहेगी। मोका चक्रवात के कारण भी हवाओं के रूख में बदलाव आया है।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ आज से बदल रहा है मौसम, 17 तक चलेगा आंधी और बारिश का दौर


मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव के कारण चार पांच दिनों में जयपुर, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन अचानक तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी चार-पांच दिन जारी रहने से तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी तथा हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अपने तत्कालिक पूर्वानुमान में बताया है कि जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर ,जैसलमेर,जोधपुर, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन,आकाशीय बिजली के साथ धूल भरी आंधी 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आएगी। इसक साथ ही हल्की वर्षा होने की संभावना है।