
वायुसेना अग्निवीर वर्दी पहन एयरफोर्स बेस पहुंचा युवक गिरफ्तार
जोधपुर।
वायुसेना की अग्निवीर वर्दी पहनकर एक युवक कायलाना झील के पास वायुसेना बेस स्टेशन के पास पहुंच गया, लेकिन सेना के सतर्क जवान ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के उसे राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को सौंपा गया। एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस और सेना के जवान सतर्कता बरते हुए हैं। इसी दौरान, अग्निवीर वायुसेना की वर्दी पहने एक युवक स्कूटर पर बिना हेलमेट कायलाना पहुंचा। घूमते-घूमते वह तख्तसागर के वायुसेना बेस पोस्ट से करीब दो सौ मीटर दूर तक पहुंच गया। वहां तैनात सेना के जवान ने उसे देख लिया। संदिग्ध लगने पर जवान ने उसे पकड़ लिया। नाम पता व कारण पूछने पर संदिग्ध युवक ने कायलाना पर पूर्व में काम करने की जानकारी दी। उसने पुराना पास भी दिखाया। वर्दी पहनने के बारे में युवक ने बताया कि वह किसी दर्जी से यह वर्दी लेकर आया था। बाद में उसे कायलाना चौकी ले जाया गया। वायुसेना अधिकारियों ने भी उससे पूछताछ की। फ्लाइट लेफि्टनेंट जेस्मिन संधु ने उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने पूछताछ के बाद कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 6 निवासी प्रदीप पुत्र श्रवणराम जाट को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
28 Jan 2024 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
