22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

खुद की कार का सीट बेल्ट काट खेजड़ी पर फंदे से लटका युवक, देखें वीडियो

डोली गांव में जोडका नाडी के पास फंदे पर लटका मिला युवक

Google source verification

जोधपुर. झंवर थानान्तर्गत डोली गांव में जोडका नाडी मामाजी का स्थान के पास रविवार दोपहर एक युवक ने खेजड़ी पर कार के सीट बेल्ट से फंदा लगा लिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। जांच के बाद पुलिस ने शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि झंवर थानान्तर्गत निंबड़ी नाडी निवासी राजूराम (19) पुत्र नारायणराम कालीराणा ने डोली गांव में जोडका नाडी मामाजी का स्थान के पास खेजड़ी पर फंदा लगाया। उसने खुद की कार का सीट बेल्ट काटकर फंदा बनाया और पेड़ पर लटक गया। उसका एक दोस्त दोपहर एक बजे वहां पहुंचा तो राजूराम को फंदे पर लटका पाया। कार पास ही खड़ी थी। दोस्त ने जान बचाने के लिए कार उसके नीचे लगाई, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को सूचना दी। प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड गठित करवाया, लेकिन तब तक अंधेरा हो गया। एेसे में अब सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आत्महत्या का कारण अस्पष्ट, सुसाइड नोट नहीं मृतक के पास कार है। जो किराए पर चलाता था। उसकी शादी बचपन में हो रखी है, लेकिन अभी तक गौना नहीं हुआ है। पुलिस ने उसके कपड़ों के साथ ही कार की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एेसे में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़