
DEMO IMAGE
जोधपुर। पालड़ी नाथा गांव में गुरुवार रात को होलिका दहन से पहले आपसी मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। तीन जनों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की। सिर पर तलवार से हमला किया, जिससे पीड़ित गंभीर घायल हो गया है। उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है।
अशोक नाथ पुत्र शैताननाथ ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि गुरुवार रात्रि 10.35 बजे बैजनाथ मंदिर के पास होली का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान प्रवीणनाथ पुत्र रेखनाथ, भवानीनाथ पुत्र रेखनाथ, नवीननाथ पुत्र रेखनाथ तीनों ने मिलकर उसके भाई परमेश्वरनाथ पर हमला बोल दिया।
मारपीट करते समय डगडनाथ पुत्र रूपनाथ स्कूटी लेकर मंदिर के आगे आया। उसके हाथ में तलवार थी। उसने आते ही परमेश्वर के सिर पर तलवार से वार कर दिया। डगडनाथ का पुत्र नरेश नाथ उस समय वहां पर खडा था। उसने लोहे के पाइप से परमेश्वर के सिर के पीछे वार किया, जिससे उसका सिर फट गया।
डगडनाथ दुवारा तलवार से सिर के आगे चोट करने से परमेश्वर के आगे का सिर भी फट गया। परमेश्वर घायल होकर गिर गया। घायल होने के बावजूद परमेश्वर को होली में इकठ्ठा की गई लकडी के लट से मिलकर मार रहे थे। अशोक नाथ ने सूरसागर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 189(2),115(2), 126(2),109 (1) में मामला दर्ज किया। आरोपियों की तफ्तीश शुरू की गई।
Published on:
15 Mar 2025 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
