7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zodiac Change News : इन राशियों के राशि परिवर्तन से चार ग्रहों में होगी उथलपुथल, जाने कैसे

Zodiac Change News : राशियों के परिवर्तन का ग्रहों के गोचर पर पड़ेगा प्रभाव -सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह का होगा राशि परिवर्तन - गर्मी बढ़ने, फसलों को नुकसान का योग

2 min read
Google source verification
Zodiac Change News : इन राशियों के राशि परिवर्तन से चार ग्रहों में होगी उथलपुथल, जाने कैसे

Zodiac Change News : इन राशियों के राशि परिवर्तन से चार ग्रहों में होगी उथलपुथल, जाने कैसे

Zodiac Change News : ज्योतिष की दृष्टि से मई का महीना ग्रहों की दृष्टि से भी बहुत ही खास रहने वाला है। इस महीने में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही शनि अपनी कुंभ राशि में, राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे। महीने के शुरू में सूर्य वृष राशि में गोचर करेंगे। मंगल कुंभ से निकलकर 17 मई को मीन राशि में जाएंगे। बुध महीने के शुरू में वृषभ राशि में थे जो 11 मई से इसी राशि में वक्री हो जाएंगे। इसके बाद शुक्र मीन राशि में रहेंगे और 23 मई से मेष राशि में जाएंगे। इस तरह चार ग्रहों में उथलपुथल होगी। शनि, राहु और केतु अपनी ही राशि में रहेंगे। ये राशि परिवर्तन कई मायनों में राशियों को प्रभावित करता है।

ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन खासकर वृष राशि में जाने पर बहुत अच्छा साबित होगा। वृषभ राशि वालों को जहां मान-सम्मान और व्यापार में उन्नति के अवसर मिलेंगे। बुध का गोचर तीन राशियों के लिए बहुत ही लकी साबित होगा। मेष वालों के लिए बुध राशि परिवर्तन अच्छा है, स्टूडेंट्स को करियर में सफलता, धन की स्थिति बेहतर और समाज में मान सम्मान की स्थिति मिलेगी। मिथुन वालों के इस दौरान आपके सुखों में वृद्धि, भवन व वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। मीन वालों को धन लाभ होगा।

गर्मी और महामारी से होगा बुरा हाल
मेष राशि में वर्तमान में चल रहे राहु पर अभी 29 अप्रैल से कुंभ में आए शनि की तीसरी दृष्टि के कारण इस राशि से प्रभावित इंग्लैंड में अधिक गर्मी पड़ने तथा कुछ नए रोगों के उत्पन्न होकर महामारी का रूप लेने के योग बन रहे हैं । इस वर्ष के राजा शनि ग्रह हैं जो कि ज्योतिष में ‘दुर्भिक्ष’का कारक होकर गर्मी बढ़ने, फसलों के नाश तथा कुछ नए रोग उत्पन्न होने का योग बना रहे हैं । बुध के 10 मई को वक्री होने तथा सूर्य के 15 मई को बुध से युति करने के साथ ही यूरोप तथा भारत के उत्तरी हिस्से में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा । बाद में 17 मई को जल तत्व की राशि मीन में मंगल के गुरु के साथ युति करने से भारत के दक्षिण में मानसून पूर्व वर्षा होगी जिससे वहां गर्मी में राहत मिलेगी ।

ग्रहों के गोचर का प्रभाव
शुक्र बुध मंगल और सूर्य के राशि परिवर्तन से व्यापार में तेजी आएगी। प्राकृतिक घटनाएं होगी। भूकंप आने की संभावना है। शासन-प्रशासन और राजनैतिक दलों में तेज संघर्ष होंगे। सामुद्रिक तूफान और जहाज-यान दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा।