
हादसा : यात्रियों से भरी गाड़ी का बिगड़ा बैलेंस और जा टकराई पेड़ से, 6 से अधिक लोग घायल
कांकेर. छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर की ओर जा रही एक यात्री वाहन अनियत्रिंत हो कर सडक़ किनारे पेड़ में जा टकरायी। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानमाल की हानि का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
रविवार शाम करीब चार बजे कोरर से यात्री भरकर गाड़ी का ड्राइवर भानुप्रतापपुर की ओर जा रहा था। गाड़ी में करीब दस लोग सवार थे। तभी अचानक कोर्राम पारा के पास गाड़ी अनियत्रिंत हो गयी और रोड किनारे पेड़ में जाकर टकरा गयी। इस हादसे में गाड़ी में सवार पवन बाई, गुसिता सहित अन्य लोगों को गंभीर चोटे आई है। उन्हें लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
वहीं ड्राइवर भी इस घटना के बाद घबराया हुआ था। उसका कहना था कि एक बाइक सवार चालक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वाहन चालक का ही गलती था।
Published on:
08 Oct 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
