जंगल जाकर हाथी का बना रहा था वीडियो, गुस्सैल गजराज ने युवक को पटक कर कुचला, हो गई मौत
कांकेरPublished: Jul 09, 2023 05:33:39 pm
CG Kanker News : परलकोट क्षेत्र बड़े कापसी के कोसा प्लांट में बीतीरात एक गुस्सैल हाथी ने वीडियो बना रहे एक व्यापारी युवक को कुचलकर मार दिया।


जंगल जाकर हाथी का बना रहा था वीडियो, गुस्सैल गजराज ने युवक को पटक कर कुचला, हो गई मौत
CG Kanker News : परलकोट क्षेत्र बड़े कापसी के कोसा प्लांट में बीतीरात एक गुस्सैल हाथी ने वीडियो बना रहे एक व्यापारी युवक को कुचलकर मार दिया। शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने युवक की लाश देख पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा कि हाथी को करीब से देखने की उत्सुकता में युवक अपनी जान गंवा बैठा। (cg kanker news) इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। (kanker news) वन विभाग लगातार मुनादी कर हाथी से दूर रहने सलाह दे रहा है।