Bhanupratappur By Election: उप निर्वाचन के लिए 5 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Bhanupratappur By Election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भानुप्रतापदेव कॉलेज से दोपहर में रवाना कर दिया गया। 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाया गया है। 10 छोटे वाहनों में 34 अतिरिक्त पोलिंग पार्टिंयों को तैनात किया है। उपचुनाव के लिए मतदान कल 5 दिसंबर को होगा। वहीं नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से हेलीकाप्टरों का इंतजाम किया गया है। जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जाएगा।
उप निर्वचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 1.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब पांच सौ जवानों को उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 17 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। 82 बूथ संवेदनशील और 23 राजनीतिक संवेदनशील चिन्हांकित किए गए हैं। 256 बूथों में से पांच केंद्रों को संगवारी मदतान केंद्र के रूप में चयन किया गया है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 1.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब पांच सौ जवानों को उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। इस चुनाव में 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 95 हजार 266 पुुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता और 1 तृतीय मतदाता है।
भानुप्रतापपुर विधानसभा में 17 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। 82 बूथ संवेदनशील और 23 राजनीतिक संवेदनशील चिन्हांकित किए गए हैं। 256 बूथों में से पांच केंद्रों को संगवारी मदतान केंद्र के रूप में चयन किया गया है। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक लाइन में खड़े होने वाले मतदाता पांच दिसंबर को मतदान कर सकते हैं। मतगणना 8 दिसंबर को भानुप्रतापदेव कॉलेज में होगी।