6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल निर्माण में लगे डीजल टैंकर को नक्सलियों ने IED से उड़ाया, 3 की मौत, जवानों से मुठभेड़ जारी

नक्सलियों ने रावघाट रेलवे लाइन के काम में लगे डीजल टैंकर को आईइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जिसमें टैंकर के ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों के मारे जाने की खबर मिली है।

2 min read
Google source verification
रेल निर्माण में लगे डीजल टैंकर को नक्सलियों ने IED से उड़ाया, 3 की मौत, जवानों से मुठभेड़ जारी

रेल निर्माण में लगे डीजल टैंकर को नक्सलियों ने IED से उड़ाया, 3 की मौत, जवानों से मुठभेड़ जारी

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले फिर नक्सलियों की नापाक करतूत देखने को मिली। नक्सलियों ने रावघाट रेलवे लाइन के काम में लगे डीजल टैंकर को आईइडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जिसमें टैंकर के ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। घटना ताडोकी थाना क्षेत्र के तुमापाल का है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की नक्सलियों के साथ अब मुठभेड़ जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 बजे तुमापाल और पतकाल बेड़ा गांव के बीच अचानक ब्लास्ट और फायरिंग की आवाज सुनकर एसएसबी 28 बटालियन सीओबी की टीम घटना स्थल पहुंची। जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अब भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें जिस जगह को नक्सलियों ने निशाना बनाया है वहां फिलहाल रेल निर्माण का चल रहा है।

रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए एसएसबी जवान सुबह 7.30 बजे निकल गए थे। इसी बीच नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट से टैंकर का उड़ा दिया। जिस वक्त आइइडी ब्लास्ट हुआ उस वक्त टैंकर के अंदर ड्राइवर और कंडेक्टर के होने की खबर सामने आ रही है।

इस आइइडी ब्लास्ट में दोनों के साथ एक अन्य की मारे जाने की खबर भी है पर अभी तक पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।