scriptCG Weather : Cracks in the fields of this district | CG Weather : आखिर कब होगी बारिश.. किसानों को सता रही चिंता, इस जिले के खेतों में पड़ रही दरारें | Patrika News

CG Weather : आखिर कब होगी बारिश.. किसानों को सता रही चिंता, इस जिले के खेतों में पड़ रही दरारें

locationकांकेरPublished: Aug 14, 2023 06:03:30 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में किसान मानसूनी वर्षा के भरोसे खेती करते हैं, अच्छी बारिश हुई तो फसल अच्छी होती है।

CG Weather : आखिर कब होगी बारिश.. किसानों को सता रही चिंता, इस जिले के खेतों में पड़ रही दरारें
CG Weather : आखिर कब होगी बारिश.. किसानों को सता रही चिंता, इस जिले के खेतों में पड़ रही दरारें
cg weather Update : छत्तीसगढ़ में किसान मानसूनी वर्षा के भरोसे खेती करते हैं, अच्छी बारिश हुई तो फसल अच्छी होती है। बारिश नहीं हुई तो किसानों की फसल चौपट हो जाती है, और किसान कर्ज से बर्बाद हो जाते हैं। इस वर्ष भी मानसून बारिश की बेरूखी दिखाई दे रही है। शुरूआती दौर में जुलाई माह में अच्छी बारिश हुई। किसान अच्छी फसल होने की उम्मीद जता रहे थे। लेकिन अगस्त माह में प्रवेश होते ही बारिश थम गई है और बारिश नहीं होने से खेतों में दरार पड़ गई। वहीं रोपाई हुई धान की खेतों में भी दरारें दिखाई दे रही है, और बियासी किये धान के पौधे सड़कर सूख रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.