Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक मौत की खबर सामने आयी है जहाँ एक युवती की करंट लगने से मौत हो गयी। यह पूरी घटना भानुप्रतापपुर के बोगर गांव थाना क्षेत्र की है।
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक मौत की खबर सामने आयी है जहाँ एक युवती की करंट लगने से मौत हो गयी। यह पूरी घटना भानुप्रतापपुर के बोगर गांव थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है की युवती की उम्र 22 साल थी। पड़ोस खेत के (kanker news) मालिक ने खेत को जानवरों से बचाने के लिए खेत में करंट प्रवाहित किया था। इसी बीच युवती उस करेंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही भानूप्रतापपुर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया।
लापरवाही के कारण हुई मौत
मृतिका का नाम रीना निषाद (उम्र 22) हैं। मृतका के पिता कलीराम निषाद है उन्होंने बताया की वे विवाह के समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गए हुए थे। उनकी बेटी देर शाम तक खेत में काम कर रही थी। तभी बेटी रानी अचानक बिजली के तारों के संपर्क में आ गई और जोर का धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज सुनकर मृतिका रानी की माँ घटनास्थल की ओर दौड़ी और देखा कि उनकी बेटी करंट से बुरी तरह झुलस चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि, इसके पहले भी किसान राजकुमार उसेंडी द्वारा लगाए बिजली के करंट के वजह से एक बैल की मौत हुई थी। लेकिन उस वक्त राजकुमार उसेंडी ने कहा कि, जहर खाने से बैल की मौत हुई है। उसकी लापरवाही के कारण मेरी बेटी की जान चली गई। इस हादसे से मृतिका के परिवार सदमे में है।