
नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, 579 पदों पर होगी भर्ती, आज ही करें Apply
कांकेर. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, जिला रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार कार्यालय परिसर कोड़ेजुंगा कांकेर में 28 फरवरी गुरुवार को सुबह 11 से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 579 रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया जाएगा। तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के पद अंतर्गत पंचायत सर्वेयर कम सेल्समेन, सेल्स आफिसर, डांस टीचर, सेल्स एक्सक्यूटीव, मार्केटींग एक्सक्यूटीव, फिल्ड आफिसर, सुपर वाइजर, सेक्युटरी गार्ड, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्समेन बॉय, आदि पद शामिल है। जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, एमबीए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने आवेदकों से अनुरोध किया कि पदों की विस्तृत जानकारी प्लेसमेंट कैम्प स्थल से प्राप्त करके अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल निर्धारित योग्यताधारी सभी आवेदकों को साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया जाएगा। तकनिकी तथा गैर तकनिकी श्रेणी के आवेदकों के लिए कंपनी, निजी संस्थानों द्वारा साक्षात्कार का अवसर उपलब्ध होगा, ऐसे आवेदक अपने पूर्ण दस्तावेज एवं फोटो दो-दो प्रति में लेकर प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर इच्छुक पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने चयन प्रक्रिया एवं परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नियोजक द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र बायोडाटा फार्म में दी गई जानकारियों एवं मूल दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा तथा पदों ंके अनुरुप शारीरिक तथा मानसिक क्षमता की जांच की जाएगा। चयनित आवेदकों को नियोजक द्वारा उनके पतों पर चयन संबंधी सूचना दी जाएगी। चयन परिणाम प्लेमेंट कैम्प तिथि के 10 दिनों के अंदर रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकती है।
Published on:
28 Feb 2019 11:14 am

बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
