रमजान मुबारक का अलविदा जुमा शुक्रवार को मनाया गया । इस मुबारक महीने में अलविदा जुमा को बड़ी अहमियत वाला दिन माना जाता है। इस महीने में सभी मुस्लिम, महिला, पुरुष बच्चे 30 रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हंै। 25 वां रोजा जो रमजान मुबारक के महीने का आखिरी जुमा यानि अलविदा जुमा होगा। इस जुमे में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई मस्जिदों में पहुंचकर इबादत करेंगे।