21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबेकद्र की सबसे बरकत रात आज

शहर के तीनों मस्जिदों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया, ईद को लेकर मुस्लिम समाज में अभी से दिखने लगा उत्साह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jul 02, 2016

ramjaan

ramjaan

कांकेर.
रमजान मुबारक का अलविदा जुमा शुक्रवार को मनाया गया । इस मुबारक महीने में अलविदा जुमा को बड़ी अहमियत वाला दिन माना जाता है। इस महीने में सभी मुस्लिम, महिला, पुरुष बच्चे 30 रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हंै। 25 वां रोजा जो रमजान मुबारक के महीने का आखिरी जुमा यानि अलविदा जुमा होगा। इस जुमे में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई मस्जिदों में पहुंचकर इबादत करेंगे।


आज होगी शबेकद्र की रात

रमजान के आखिरी पड़ाव में शनिवार को शबेकद्र की रात यानि बड़ी रात होगी। शबेकद्र की रात बडही ही इबादत वाली रात होती है। इस रात को मुस्लिम समाज के लोग पूरी रात इबादत में गुजारते हैं। शबेकद्र की रात में मस्जिदों से लेकर घरों में विशेष सजावट के साथ अपने अपने घरों में फातेहा दिलाई जाती है तथा शबेकद्र की शाम मगरिब नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाई अपने अपने मरहूमों की कब्र में जाकर फातेहा पढ़ फू ल पेश करते हंै। इस रात में सभी मुस्लिम भाई आपसी गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को बड़ी रात की मुबारक बाद देते है।