31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी लेने का चढ़ा ऐसा शौक की करने लगा ऐसा काम, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

महंगी मोबाइल रखने, गाना सुनने का शौक रखने वाले युवक ने की चोरी

2 min read
Google source verification
crime news

सेल्फी लेने का चढ़ा ऐसा शौक की करने लगा ऐसा काम, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महंगी मोबाइल रखने, गाना सुनने का शौक रखने वाले युवक ने एक दुकान से डिजिटल कैमरा, डोंगल सहित 94 हजार की चोरी किया था। उक्त शातिर चोर को क्राइमब्रांच टीम व पंखाजूर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश ने दुकान की रेकी कर सामानों की चोरी किया था।

पुलिस जानकारी के अनुसार पंखाजूर पीवी 116 निवासी दीपाकर देवनाथ (21) पिता मानिक ने मोबाइल से फोटो खिचना, गाना सुनने, विडियो देखने के शौक में चोरी कर लिया था। घटना की रात को दुकान के पीछे खेत तरफ से जाकर शटर का ताला तोडक़र अंदर घुसा और जो सामान मिला चोरी कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए डिजिटल कैमरा, डोंगल, पेनड्राइव, ब्लूटूथ डिवाइस, चार नग मोबाइल सहित सामानों को बरामद पुलिस ने किया है।

लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक केएल धु्रव ने क्राइम ब्रांच व थाना प्रभारियों को तत्काल चोरियों को रोकने और आरोपी को पकडऩे निर्देशित किया था। एएसपी राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन, एसडीओपी शोभराज अग्रवाल अभिषेक झा उप पुलिस अधीक्षक क्राइम के प्रर्यवेक्षण में थाना पंखाजूर के अपराध क्रमांक 113/18 धारा 457,380 में प्रार्थी के दुकान में हुई चोरी को सुलझाने पंखाजूर थाना प्रभारी दीनबंधू उइके एवं क्राइम स्क्वाड प्रभारी विक्रांत सोन के हमराह टीम गठित की। जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल निरीक्षण किया गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पूर्व में भी वर्ष 2017 में पंखाजूर में चार जगहों पान ठेला, किराना दुकान, मिठाई दुकान, मोबाइल दुकान में चोरी किया था। वह घटनास्थल के पास ही एक दुकान में घटना दिनांक से ही बिजली फिटिंग का काम कर रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पतासाजी में लगी और टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्रवाई के दौरान निरीक्षक दीनबंधु उइके, एसआई तारिक मोहम्मद, विक्रांत सोन क्राइम ब्रांच प्रभारी, सउनि राजपूत, प्रधान आरक्षक अर्जुन मरकाम, प्रेमसिंग, आरक्षक यशवंत नेताम, श्रवण साहू सराहनीय योगदान रहा।

Story Loader