
Naxal Terror : 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद बुलाया है। लेकिन इससे पहले नक्सली काफी सक्रिय है। बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं। वही नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर रोड जाम किया है। (chhattisgarh naxal attack) अबूझमाड़ में सोनपुर और कुंदला, कोहकामेटा मार्ग को नक्सलियों ने अवरुद्ध कर दिया है। इसके लिए नक्सलियों ने सड़क को खोदकर उसके आगे पेड़ काटकर गिराए हैं।
CG Naxal Attack : इससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई है। इससे टू व्हीलर से लेकर यात्री बस और मालवाहकों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। (narayanpur naxal attack) सोनपुर मार्ग में लंबे समय के बाद नक्सली उत्पात देखने को मिला है। नक्सलियों ने नारायणपुर सोनपुर मार्ग के कोडोली गांव के पास पेड़ काटकर और सड़क को खोदकर आवागमन बाधित किया। (naxal terror) वहीं कुंदला से कोहकामेटा मार्ग के पुल के एप्रोच मार्ग की सड़क खोदा गया है। जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाके में आवाजाही प्रभावित होने से यात्री बस के पहिए भी थमे हैं।
Chhattisgarh Naxal Attack : नक्सलियों ने कई जगह मार्ग बाधित कर चेतावनी वाले बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं। इन बैनर और पोस्टर्स में आसपास बम लगे होने की बात लिखी गई है। वही बीते दिनों छोटेडोंगर के कोमल मांझी की हत्या की जिम्मेदारी भी नक्सलियों ने ली है। (naxal attack) नक्सलियों ने कोमल मांझी पर आमदाई माइंस में पैसे खाने का आरोप लगाया था। (cg naxal terror) इसके साथ ही 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद का आव्हान किया है।
Published on:
22 Dec 2023 05:23 pm

बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
