29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों का तांडव ! कई जगह काट दी सड़क… लोगों में दहशत

CG Naxal Attack : नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर रोड जाम किया है। अबूझमाड़ में सोनपुर और कुंदला, कोहकामेटा मार्ग को नक्सलियों ने अवरुद्ध कर दिया है।

2 min read
Google source verification
jagdalpur_naxal.jpg

Naxal Terror : 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद बुलाया है। लेकिन इससे पहले नक्सली काफी सक्रिय है। बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं। वही नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर रोड जाम किया है। (chhattisgarh naxal attack) अबूझमाड़ में सोनपुर और कुंदला, कोहकामेटा मार्ग को नक्सलियों ने अवरुद्ध कर दिया है। इसके लिए नक्सलियों ने सड़क को खोदकर उसके आगे पेड़ काटकर गिराए हैं।

यह भी पढ़ें : Police Bharti : पुलिस विभाग में निकली बम्पर भर्ती, 5967 पदों के लिए आई वैकेंसी... 12वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

CG Naxal Attack : इससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई है। इससे टू व्हीलर से लेकर यात्री बस और मालवाहकों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। (narayanpur naxal attack) सोनपुर मार्ग में लंबे समय के बाद नक्सली उत्पात देखने को मिला है। नक्सलियों ने नारायणपुर सोनपुर मार्ग के कोडोली गांव के पास पेड़ काटकर और सड़क को खोदकर आवागमन बाधित किया। (naxal terror) वहीं कुंदला से कोहकामेटा मार्ग के पुल के एप्रोच मार्ग की सड़क खोदा गया है। जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाके में आवाजाही प्रभावित होने से यात्री बस के पहिए भी थमे हैं।

यह भी पढ़ें : 'कौन बनेगा करोड़पति' से कॉल आने पर 7 लाख रुपए खाते में किया ट्रांसफर... लॉटरी के नाम पर लूटी जमा पूंजी

Chhattisgarh Naxal Attack : नक्सलियों ने कई जगह मार्ग बाधित कर चेतावनी वाले बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं। इन बैनर और पोस्टर्स में आसपास बम लगे होने की बात लिखी गई है। वही बीते दिनों छोटेडोंगर के कोमल मांझी की हत्या की जिम्मेदारी भी नक्सलियों ने ली है। (naxal attack) नक्सलियों ने कोमल मांझी पर आमदाई माइंस में पैसे खाने का आरोप लगाया था। (cg naxal terror) इसके साथ ही 22 दिसंबर को नक्सलियों ने भारत बंद का आव्हान किया है।

Story Loader