कांकेर

वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त

न परिक्षेत्र कापसी के ग्राम परतापुर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी का कारोबार करने वालों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। उड़नदस्ता टीम ने तलाशी अभियान चलाया तो 5 घरों में 3 लाख रुपए की 59 नग सागौन चिरान लकड़ी बरामद कर लिया गया।

2 min read
Nov 13, 2022
वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त,वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त,वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त,वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त,वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त,वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त,वन विभाग की कार्रवाई: टीम ने गांव में चलाया तलाशी अभियान, 5 घरों से 3 लाख रुपए की सागौन चिरान लकड़ी जब्त

वन परिक्षेत्र कापसी के ग्राम परतापुर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी का कारोबार करने वालों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया। वन विभाग के उड़नदस्ता टीम ने गांव में तलाशी अभियान चलाया तो 5 घरों में 3 लाख रुपए की 59 नग सागौन चिरान लकड़ी बरामद कर लिया गया। सागौन के बने नए फर्नीचर को भी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र कापसी के ग्राम परतापुर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी के चिरान से फर्नीचर बनाकर रातों रात उसकी तस्करी की जा रही है। इसकी जानकारी वनमंडलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर को दिया गया। अधिकारी के निर्देश पर भानुप्रतापपुर से उड़नदस्ता और कापसी तथा बांदे वन विभाग की ओर से संयुक्त टीम ने उक्त सूचना के आधार पर पर परतापुर गांव पहुंची और घर-घर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। ग्राम परतापुर निवासी रामेश्वर पिता लल्लुराम, फूलचंद चक्रधारी, अघन सिदार पिता अंबिक सिदार, विश्वजीत मंडल पिता स्व. पुलीन और बिरल बाई के घरों की तलाशी लिया।

तलाशी के दौरान उड़नदस्ता व संयुक्त टीम को बड़ी संख्या में सागौन की अवैध चिरान एवं सागौन से बना हुआ निर्मित नए दीवान एवं बनाते हुए फर्नीचर जब्त किया गया। अवैध रूप से निर्मित दीवान और चिरान के संबंध में आरोपियों के पास कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण उन लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब्त वनोपज व फर्नीचर को कापसी डिपो में लाया गया, जिसमें 59 नग सागौन चिरान लकड़ी है। कुल 1.482 घन मीटर लकड़ी मिली है। 1 नग सागौन लट्ठा 0.055 घन मीटर और 5 नग निर्मित फर्नीचर 1 घन मीटर बना हुआ प्राप्त किया गया। बरामद लकड़ी का मूल्य करीब 3 लाख रुपए है।

कोरर में हुई थी जब्त

वन विभाग ने इससे पहले कोरर वन परिक्षेत्र के एक गांव से बड़ी संख्या में सागौन की अवैध चिरान लकड़ी जब्त किया था। सागौन चिरान से फर्नीचर, दीवान आदि बनाकर उसकी तस्करी की जा रही थी। सूचना के आधार पर गांव में दबिश देकर उड़नदस्ता और वन विभाग ने कार्रवाई किया था। सागौन का अवैध कारोबार करने वाले क्षेत्र में सक्रिय हैं जो अवैध रूप से घरों में फर्नीचर बरामद किया।

सागौन लकड़ी के अवैध कारोबार में लिप्त परतापुर पूरा गांव

सूचना के आधार पर वन विभाग ने जिस प्रकार से गांव में तलाशी अभियान चलाया और पांच घरों से बड़ी संख्या में अवैध सागौन लकड़ी व फर्नीचर जप्त किया है उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि गांव में और कई लोग इस अवैध कारोबार में लिप्त होंगे जो लंबे समय से सागौन के चिरान से फर्नीचर बनाकर उसकी तस्करी कर रहे हैं। अवैध कारोबार करने वाले ये लोग जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर रातों रात गायब कर रहे हैं। सूचना के आधार पर उड़नदस्ता की टीम ने कार्यवाही किया और बड़ी संख्या में सागौन जप्त किया है।

Published on:
13 Nov 2022 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर