
कांकेर. Kanker crime news : गोंडाहूर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध संबंध के चलते भाभी और देवर ने एक अन्य के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। फिर पुलिस को गुमराह करने करंट से झुलसाकर लाश फेंक दिया। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रमुख दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पर भाभी हत्या के बाद से फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Kanker crime news : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोंडाहूर थाना क्षेत्र के नकुल पांडे ने थाना में अपने पुत्र नवदीप पांडे की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह 9 अगस्त को अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। पिता की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने खोजबीन शुरू किया तो 11 अगस्त को नवदीप पांडे की सड़ी गली लाश हीरालाल कुजूर के लाड़ी के पास मिली। मृतक नवदीप पांडे को आरोपियों ने बिजली के झटका दे देकर मार डाला था, ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।
Kanker crime news : दरअसल मृतक नवदीप पांडे का हानफर्सी निवासी जेरोबिना तिर्की के साथ अवैध संबंध बन गया था। जेरोबिना तिर्की के पति रोजी रोटी के कारण केरल में रहता है। इसका फायदा उठाकर मृतक जेरोबिना के घर जाना शुरू कर दिया, जिससे सभी परेशान हो गए और हत्या का षड्यंत्र रच दिया। 9 अगस्त को जब मृतक दीवाल फांद कर जेरोबिना के घर पहुंचा तो देवर संजू तिर्की ने ईंट से सर पर वार किया, जिससे वह गिर गया। मृतक को पकड़कर योजनाबद्ध तरीके से बिजली के झटके देकर मार डाला गया। ताकि लगे कि बिजली लगने से मौत हुई है, जिसके बाद मृतक को हीरालाल कुजूर के लाड़ी के पास फेंक दिया। गोंडाहूर पुलिस ने दो आरापियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। भाभी की तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली थी कि मृतक का हानफर्सी में किसी महिला के साथ अवैध संबंध था। पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपी ने आरोप स्वीकार किया है, अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है।
Updated on:
30 Aug 2023 07:17 pm
Published on:
30 Aug 2023 07:11 pm

बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
