30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी टूरिस्ट बस, मच गई चीख-पुकार, 60 लोग थे सवार

कन्नौज में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस पलटने से 45 लोग घायल हुए हैं.

less than 1 minute read
Google source verification
Tourist Bus

Tourist Bus

कन्नौज. कन्नौज में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस पलटने से 45 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 20 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती करा दिया गया है व गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- फैजाबाद का नाम बदले जाने से ठीक पहले ही अखिलेश यादव ने कर दी थी भविष्यवाणी, दिया था यह बहुत बड़ा बयान..

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को सुबह हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक टूरिस्ट बस पर करीब 50 से 60 लोग सवार होकर बिहार जा रहे थे, जैसे ही उनकी बस तिर्वा कोतवाली के उमराय पुरवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आई तो बस का पहिया पंचर हो गया। जिस वजह से तेज गति में चल रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

ये भी पढ़ें- सरकार की रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात, यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेंगी नई ट्रेनें, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री करने जा रहे उद्घाटन

बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम रामदास, सीओ सुबोध कुमार जायसवाल ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस भीषण सड़क हादसे 45 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 20 लोग गंभीर हैं। घटना की जानकारी मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई। तदोपरान्त घटना स्थल पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी अमरेन्द्र ने पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया। वहीँ घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल में भर्ती करा दिया है| गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

Story Loader