
कन्नौज में भीषण हादसा, एक ही पल में खत्म हो गईं तीन जिंदगियां, सात घायल
कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार देर शाम ट्रक और वैन की जोरदार टक्कर में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वैन से टक्कर के बाद बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस के 18 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।
तीन की मौत
कोतवाली थाना के प्रभारी विकास राय के मुताबिक जिले के जलालपुर गांव में जीटी रोड पर यह हादसा हुआ। वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में सोनू नामक व्यक्ति के पुत्र आयुष की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में वैन के चालक अजित कुमार (30) और शकुंतला (35) की भी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताया है। उन्होंने मृत लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है और घायलों के समुतिच उपचार का निर्देश दिया है।
Published on:
28 Sept 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
