
सावन के पहले सोमवार को पूरे देश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। सावन में कांवड़ियों का उत्साह चरम पर है। भोलेनाथ के मंदिर में जल चढ़ाने का सिलसिला सुबह से ही जारी है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 75 जिलों में तेज और धीमी बारिश होने की संभावना है। वहीं imd ने कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
कुछ दिनों पहले तक उमस और गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। पर मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून पूरे राज्य एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो पूरे शहर 4 दिनों तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी।
23 तारीख की तो इस दिन बरेली, पीलीभीत एवं आस पास के क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा रह सकता है। वहीं 24 जुलाई, बुधवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोह मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि यूपी में बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कांशीराम नगर, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई और कन्नौज में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा यहां आंधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के अलावा मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, इटावा जैसे जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसा ही एलर्ट एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा होते हुए बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़ और हाथरस जैसे जिलों के लिए भी जारी किया गया है।
Updated on:
22 Jul 2024 11:44 am
Published on:
22 Jul 2024 11:37 am

बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
