
कन्नौज. निकाय चुनाव 2017 के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 26 जिलों की कुल 233 नगर निकायों और 4299 वार्डों में 3599 पोलिंग सेंटर और 10817 पोलिंग बूथों पर नब्बे हजार से अधिक मतदाता अपने शहर की सरकार चुनेंगे। डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र के जिले कन्नौज के आठ निकाय क्षेत्रों में भी मतदान शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में भी निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले एक अति संवेदनशीन 119 बूथों को वेबकास्टिंग के जरिए सीधे तौर पर राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ से जोड़ा गया है।
वेबकास्टिंग से रखी जा रही नजर
निकाय चुनाव में अतिसंवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग पहली बार होगी। इससे पहले 2012 के निकाय चुनाव में कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी, लेकिन किन्ही कारणों से इसका संचालन नहीं हो सका था। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर चुनाव के दौरान वेबकास्टिंग की योजना बनाई है। पूरे मतदान की रिकार्डिंग समेत सीडी भी तैयार की जाएगी, जो आयोग को मॉनिटरिंग के लिए भेजी जाएगी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो इस बार सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। बूथों को चिह्नित कर टैब लगाए जाएंगे। इससे किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी तथा मतदान में पारदर्शिता आएगी।
25 मॉडल बूथों पर मिलेगी हर सुविधा
निकाय चुनाव के आठ निकाय क्षेत्रों में 25 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिनमें मतदाताओं को हर तरह की सुविधाओं की व्यव्सथा की गई है। इन बूथों पर सड़क, पानी, बिजली, शौचालय, रैंप समेत बैठने के लिए सोफा व कुर्सियां की व्यवस्था की गई है। धूप से बचाने के लिए टेंट लगाया गया है। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं व दिव्यांगों के बैठने को अलग से कक्ष बना है। फूल, गुब्बारे व झालरों से बूथों की सजावट की गई है। मतदाताओं के मनोरंजन के लिए एलईडी, इंटरनेट व वाई-फाई की भी व्यवस्था है। बूथों पर अतिथियों को चाय, नाश्ता व भोजन भी कराया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से अग्निशमन यंत्र व एंबुलेंस की सुविधा भी है। निकाय चुनाव में पहली बार मॉडल बूथ बनाए गए हैं। नगर पालिका कन्नौज, छिबरामऊ व तिर्वा में पांच-पांच जबकि नगर पंचायत तालग्राम, सौरिख, सिकंदरपुर, समधन व तिर्वागंज में दो-दो मॉडल बूथ बनाए गए हैं।
ये हैं मतदेय स्थलों की स्थिति
निकाय क्षेत्र - अतिसंवेदनशील प्लस - अतिसंवेदनशील
कन्नौज 06 10
छिबरामऊ 04 19
गुरसहायगंज 27
तालग्राम 14
सौरिख 19
समधन 02 18
तिर्वागंज 12
Published on:
29 Nov 2017 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
