30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद सुब्रत पाठक का रिपोर्ट कार्ड

कन्नौज लोकसभा से भारतीय जनती पार्टी से सुब्रत पाठक सांसद हैं। कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल यादव और अखिलेश यादव सांसद रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Subrat Pathak

‘सांसद के रिपोर्ट कार्ड’ यूपी की पॉपुलर सीटों में से एक कन्नौज लोकसभा की सीट हैं। यहां से भारतीय जनती पार्टी के सुब्रत पाठक सांसद हैं। सुब्रत पाठक ने 2019 के चुनाव में सपा-बसपा के साझा उम्मीदवार सपा की डिंपल यादव को महज 12,353 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली। कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। यहां से सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 बार सांसद रहे हैं। डिंपल यादव भी 2 बार सांसद रह चुकी है।

सुब्रत पाठक ने अपने पहले संसदीय भाषण में कन्नौज की महत्वपूर्ण समस्या जल स्तर के घटाव को सदन के सामने रखा और दुनिया भर में कन्नौज की पहचान इत्र और अरोमा ऑयल से है अतः कन्नौज में अरोमा यूनिवर्सिटी खोला जाए।

यूपी के सांसदों का एवरेज से 46 कम संसदीय डिबेट में लिया हिस्सा

सुब्रत पाठक की डिबेट में हिस्सेदारी मात्र 14 है
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 45.7
यूपी के सांसदों का एवरेज 60

  • आलू उत्पादकों की समस्या और कन्नौज में एरोमा यूनिवर्सिटी खोलने की मांग से जुड़ा मामला
  • लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार से कानून बनाने का अनुरोधसोर्सः पीआरएस

सवाल पूछने में पीछे हैं सुब्रत पाठक

सुब्रत पाठक ने 225 सवाल पूछे
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 150

कुछ प्रमुख सवाल

  • उत्तर प्रदेश में रेल लाइनों का विस्तार
  • कोविड-19 के कारण 2 अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध

कन्नौज के लिए सांसद को कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए


कुल मिले बजट: 9.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 1.96 करोड़ रुपए
समयकालः साल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्सः एमपी लैड्स

सुब्रत पाठक का संसद में हाजिरी

सुब्रत पाठक की संसद में कुल हाजिरी 79% रही है।
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने में सुब्रत पाठक
नेशनल एवरेज के बराबर व स्टेट एवरेज से 4% पीछे
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्सः पीआरएस इंडिया

सुब्रत पाठक ने कितने प्राइवेट मेंबर बिल लाएं?

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने पूरे पांच साल के कार्यकाल में दो प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए।

  • अरोमा बोर्ड विधेयक, 2021
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले स्नातकों के लिए बेरोजगारी भत्ता विधेयक, 2021

(इस खबर के शोध कार्य में किशन चौबे ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Story Loader