कन्नौज. जिले में अखिलेश यादव के करीबी दबंग समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। जिसके बाद मौके से परिजन सहित पति फरार हो गया। मौके पर मृतका के परिजनों ने पहुंचकर पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मामला प्रताड़ित कर मार डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी मनीष यादव उर्फ डम्पी सपा के दबंग नेता माने जाते है। जिनका अपनी पत्नी से कुमकुम से शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करने की बात सामने आयी। कई बार मनीष उर्फ डम्पी यादव ने अपनी पत्नी को मारापीटा भी जिसकी शिकायत कुमकुम ने अपने मायके वालों को भी जिसके बाद यह घटना हुई। शादी को पूरे 6 साल बीत चुके है। पुलिस को तहरीर देते हुए मृतका के भाई कपिल देव ने बताया कि उसने अपनी बहन कुमकुम की शादी 14 जून 2012 में की थी जिसके बाद दिये गये दान दहेज से यह लोग सन्तुष्ट नहीं थे और 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उसकी बहन कुमकुम को ससुरालीजन मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने लगे।
घटना की तहरीर में पति मनीष यादव उर्फ डम्पी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।