6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुमे की नमाज पढ़ाने को लेकर आमने सामने आए मुस्लिम समुदाय के दो धड़े, बनी रही टकराव की स्थिति

Two factions of Muslim community argue over namaz matter- भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई और उन्हें समझा कोतवाली ले आई। जहां एसडीएम और सीओ की उपस्थिति के बीच आधी रात तक पंचायत चली। पंचायत के बाद दोनों गुटों में समझौता हो गया और सभी अपने घर चले गये

2 min read
Google source verification
Two factions of Muslim community argue over namaz matter

Two factions of Muslim community argue over namaz matter

कन्नौज. Two factions of Muslim community argue over namaz matter. शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आमने-सामने आ गए और दोनों गुटों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। जिसके बाद दोनों गुटों के सैकड़ों लोग डीएम व एडीएम आवास पर पहुंच गए। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई और उन्हें समझा कोतवाली ले आई। जहां एसडीएम और सीओ की उपस्थिति के बीच आधी रात तक पंचायत चली। पंचायत के बाद दोनों गुटों में समझौता हो गया और सभी अपने घर चले गये।

कन्नौज शहर में स्थित जामा मस्जिद में इमाम नमाज पढ़ाने का काम करते थे। लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वह कानपुर के अस्पताल में भर्ती हो गए। जिसके बाद जुमे की नमाज पढ़ाने को लेकर सुन्नी और देवबंदी दोनों गुटों में नमाज पढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ाने की मांग सुन्नी और देवबंदी पक्ष कर रहा था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की टकराव की स्थिति बन गई और यह सभी लोग कलेक्ट्रेट में बने डीएम और एडीम आवास के बाहर इकट्ठा हो गए। जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस भारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गई और उन्हें कोतवाली ले गई। जहां एसडीएम गौरव शुक्ला और सीओ शिव प्रताप सिंह की उपस्थिति में दोनों गुटों के बीच पंचायत चलती रही। घंटों तक चली पंचायत के बाद आधी रात के बाद यह निष्कर्ष निकला कि 1 बजे से 1:45 बजे तक सुन्नी पक्ष के द्वारा नवाज कराई जाएगी वहीं उसके पश्चात देवबंदी पक्ष को समय दिया जाएगा। जिस पर दोनों ही पक्ष राजी हो गए और मामला शांत हो गया।

ये भी पढ़ें: अंबेडकर सेना का हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

ये भी पढ़ें: पारंपरिक धरोहर को बयां करेगा विंध्य धाम, काशी, मथुरा और अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास