19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 घंटे से अंधेरे में कानपुर, बिजली विभाग पर फूटा गुस्सा

30 घंटे से बिजली न आने पर गुस्साई भीड़ ने ग्वालटोली सबस्टेशन में जमकर बवाल किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Aug 19, 2015

power cut

power cut

कानपुर। 30 घंटे से बिजली गुल होने से कानपुर के लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने ग्वालटोली सबस्टेशन में जमकर बवाल किया। आक्रोशित भीड़ ने पत्थर बरसाकर सब स्टेशन में तोडफ़ोड़ की। एसडीओ को सबस्टेशन से खींचकर विवेक टॉकीज-मैकरॉबर्टगंज रोड को जाम कर दिया। लोगों का गुस्सा देखकर सबस्टेशन के कर्मचारी कैश काउंटर और एलईडी वितरण बंद करके भाग निकले। घटना के बाद देर शाम बिजली आ गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

चुन्नीगंज स्थित भैंसा गोदाम सुदर्शन नगर की बिजली सोमवार दोपहर 2 बजे भूमिगत केबल फॉल्ट के चलते गुल हो गई थी। केस्को अफसरों की लापरवाही के चलते फॉल्ट 30 घंटे में भी ठीक नहीं हो सका। इससे भड़की भीड़ ने बिजलीघर डिवीजन के ग्वालटोली सबस्टेशन में जमकर हंगामा किया। भीड़ ने सब स्टेशन में जमकर उपद्रव किया। महिलाएं सब स्टेशन में बैठे एसडीओ प्रशांत कुमार को खींचकर सड़क पर ले आई। एसएसओ एके वर्मा से भी कहासुनी और नोकझोंक हुई। सबस्टेशन की मेज-कुर्सी के साथ ही दस्तावेज फेंक दिए। भीड़ ने सब स्टेशन की सीढ़ी को उठाकर सड़क जाम कर दी। भीड़ का गुस्सा देखकर कर्मचारी सब स्टेशन छोड़कर भाग निकले। रात 8 बजे बिजली चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें

image