कानपुर.नवरात्र का आज चौथा दिन है, लेकिन यहां एक ऐसा देवी मां का मंदिर है, जहां सिर्फ चैत नवरात्र के सत्तमी, अष्टमी और नौवमी के दिन ही पट खुलते हैं, बाकि 362 दिन मंदिर पर ताला लटका रहता है। शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले कोतवाली क्षेत्र के निकट शिवाला में स्थित 'छिन्नमस्तिका देवी मंदिर' के द्वार नवरात्रों के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन खोले जाते हैं। यहां मां पार्वती के रूप में स्थित देवी की प्रतिमा धड़विहीन है जबकि उससे निकलने वाली रक्त की तीन धारायें उनकी सहचरियों की प्यास बुझाते दिखती है।