22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7वां वेतनमान, किसको कितनी मिलेगी सैलरी, करें 7th Pay Calculator से करें CALCULATE

7th Pay Commission Calculator से आप अपना हिसाब लगा सकते है। जानिए कैसे

2 min read
Google source verification

image

up online

Jul 04, 2017

after GST the market is dry, then only the needy a

after GST the market is dry, then only the needy arrives for shopping

कानपुर : 7th Pay Commission की सिफारिशों के हिसाब से उनका नया पे स्केल क्या होगा इस बार उनको बढ़कर कितने पैसे मिलेंगे । तो अगर आप सच में ये जानना चाहते है तो इस 7th Pay Commission Calculator से आप अपना हिसाब लगा सकते है।

7th Pay Commission Calculator - पे और भत्तों का कैल्कुलेटर


7th Pay Commission लागू होने के बाद आपकी सैलेरी कितनी हो जाएगी और आपको कितने रुपये के भत्ते मिलेंगे, इसकी जानकारी के लिए यह 7th Pay Calculator काफी अच्छा है। आपको सिर्फ इसमें अपनी कुछ जानकारियां भरनी होंगी और आपकी मौजूदा पे स्केल के हिसाब से अपने बेसिक पे, HRA, टीए , सीसीए आदि की 1 जनवरी 2016 के आधार पर जानकारी मिल जाएगी।

पिछले साल 2016 जून में केंद्रीय कैबिनेट ने इस 7th Pay Commission प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 2016-17 के लिए 84,933 करोड़ रुपए का बजट कर्मचारियों के लिए निर्धारित किया था, जिसमें से 2015-16 के दो महीनों का एरियर भी शामिल था। Ministry of Finance ने कहा है कि पेंशनधारकों के लिए जिन प्रस्तावों को कैबिनेट के द्वारा मंजूरी दी गई है, उसके तहत सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से अब तक का एरियर भी दिया जाएगा।

जुलाई 2017 के लिए अपेक्षित महंगाई भत्ते की गणना आप 7th Pay Calculator से कर सकते हैं। इसमें आपको मांगी गई कुछ जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। जैसे ही आप अपनी सारी जानकारियां भरकर इसको सबमिट करेंगे आपको तुरंत अपने अपेक्षित महंगाई भत्ते की जानकारी मिल जाएगी।

पेक्षित महंगाई भत्ता कैल्कुलेटर - 7th Pay Calculator

जुलाई 2017 के लिए अपेक्षित महंगाई भत्ते की गणना आप 7th Pay Calculator से कर सकते हैं। इसमें आपको मांगी गई कुछ जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। जैसे ही आप अपनी सारी जानकारियां भरकर इसको सबमिट करेंगे आपको तुरंत अपने अपेक्षित महंगाई भत्ते की जानकारी मिल जाएगी।

जानिए कैसे कैल्कुलेटर करें एचआरए एरियर? 7th Pay Commission Calculator

एरियर Calculate करने के लिए आपको वह पीरियड चुनना होगा, जब से सातवां वेतन आयोग के हिसाब से एरियर दिया जाना है। इस 7th Pay Calculator में अन्य की तरह कुछ जरूरी जानकारियां आपको भरनी होंगी। इसके लिए आपको छठे वेतन आयोग का बेसिक पे उसमे डालना होगा, जिसमें ग्रेड पे भी लिखा होगा। इसके बाद आपको कोई पे बैंड, ग्रेड पे चुनना होगा और फिर HRA का प्रतिशत डालना होगा।