
ADG Railway Prakash D. inspecting the track
Kalindi Express से अनवर-कासगंज रूट पर सिलिंडर टकरा जाने की घटना सामने आयी थी। मामले में जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है। रेलवे के ADG प्रकाश डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रकाश डी ने अपराधियों के जल्दी गिरफ्तार होने के संकेत दिए।
ADG रेलवे प्रकाश डी ने कहा “उत्तर प्रदेश पुलिस की जो विभिन्न इकाई है ATS, STF, सिविल पुलिस इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ इन सभी एजेंसियों ने मुआयना किया है। हम एक रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं। सरकार यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर है और जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तरी की जाएगी”।
ADG रेलवे प्रकाश डी ने बताया कि इस सम्बन्ध में सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उत्तर प्रदेश की जीआरपी के कंट्रोल रूम नंबर 9454402544 पर सूचना दे सकते हैं।
IB, ATS और NIA की टीम जांच में लगी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक घटना में चार से पांच लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। कानपुर, कन्नौज, औरैया और उन्नाव में जांच एजेंसी की सक्रियता बढ़ाई गयी है। इलाके के आसपास के गांव में जांच किया जा रहा है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांव से अभी तक कोई गायब तो नहीं हुआ है ?
कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बतया कि मामले में SIT का गठन किया गया है। ट्रैक के पेट्रोलिंग का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। इसमें रेलवे की टीम और उत्तर प्रदेश पुलिस एक साथ पेट्रोलिंग करेंगी। सूनसान जगहों की भी पहचान कर ली गयी है।
मामले में NIA सहित चार एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। ATS और IB भी जांच में सक्रियता से लगी हुई हैं। NIA ने 150 लोगों के बयान दर्ज किए है। घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है।
Published on:
10 Sept 2024 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
