किरन रिजजू ने कहा कि, 15 अगस्त को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। जिसके चलते हमने 15 अगस्त को समुद्र तल से 18 हजार तीन सौ अस्सी फुट की ऊंचाई पर सेना के बीच लद्दाख में तिरंगा फहराकर ये तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री के आदेशानुसार यह यात्रा देश के कोने कोने में निकाली गयी। जिसका प्रमाण है कि, भारतीय जनता पार्टी के चहेतों के अंदर आज भी राष्ट्रप्रेम की ज्वाला धधक रही है। जो देश के लिये मर मिटने को तैयार है। जिसका परिणाम जगह जगह निकाली गयी सफल तिरंगा रैली बयां कर रही है।