31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण हटाने के दौरान खुदाई में निकली पुरानी तिजोरी, ऐसा नजारा देख लोग रह गये दंग

फर्श के अंदर दो फीट नीचे एक पुरानी तिजोरी दिखाई पड़ी। तिजोरी पर ताला तो नहीं था, लेकिन ऊपर से लॉक थी।

2 min read
Google source verification
अतिक्रमण हटाने के दौरान खुदाई में निकली पुरानी तिजोरी, फिर तिजोरी देख लोग रह गये दंग

अतिक्रमण हटाने के दौरान खुदाई में निकली पुरानी तिजोरी, फिर तिजोरी देख लोग रह गये दंग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. बिठूर (Bithoor Kanpur) इलाके के मंधना में अतिक्रमण (Atikraman) हटवाने के दौरान उस समय लोगों में हड़कंप मच गया, जब एक दुकान के पास खुदाई के दौरान एक पुरानी तिजोरी (Purani Tojiri) निकली। दरअसल मंधना जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान किराना कारोबारी की दुकान के पास खोदाई के दौरान भूमि में दबी एक पुरानी तिजोरी मिली। तिजोरी निकलने की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोगों ने तिजोरी पर अपना दावा जताया और उसे खोलने की बात कही, लेकिन लॉक होने से खोला नहीं जा सका। बाद में थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार ने आकर तिजोरी को सील करके थाने के मालखाने में जमा करा दिया।

पुलिस के मुताबिक बहलोलपुर गांव निवासी कारोबारी दिनेश त्रिवेदी की दुकान के पास मलबा और अतिक्रमण हटाने के दौरान खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान फर्श के अंदर दो फीट नीचे एक पुरानी तिजोरी दिखाई पड़ी। तिजोरी पर ताला तो नहीं था, लेकिन ऊपर से लॉक थी। कुछ लोगों ने तिजोरी में पुराना खजाना (Khajana) होने की अफवाह फैला दी। इस पर आसपास गांवों के सैकड़ों लोग पहुंच गए। वहीं सूचना पर चौकी प्रभारी मो. मतीन खान व थाना प्रभारी अमित मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक लोहे की रॉड के नीचे लॉक बंद था। जेसीबी की मदद से तिजोरी को बाहर निकाला गया। पहले उसे चौकी ले जाकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई।

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार विराग करवरिया भी पहुंचे। हालांकि तिजोरी की जानकारी पर दुकान मालिक अरुण मिश्रा भी चौकी पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके बाबा स्व. रामगोपाल मिश्रा से ही किराना कारोबारी ने वर्षों पहले दुकान किराये पर ली थी। उन्होंने दावा किया कि यह तिजोरी उनके बाबा की है। अधिकारियों ने कमेटी गठित करने के बाद तिजोरी को खोलने का भरोसा दिलाया। नायब तहसीलदार ने तिजोरी को बिठूर थाने के मालखाने में भेजा। नायब तहसीलदार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। कुछ लोगों ने तिजोरी पर अपना दावा किया है। दस्तावेज देखने के बाद तिजोरी को खोला जाएगा।