30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अफसर का चढ़ गया पारा, कर दी 29 कर्मचारियों पर कार्रवाई, फिर दी ये चेतावनी

उन्होंने 15 सितंबर तक कार्य में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
इस अफसर का चढ़ गया पारा, कर दी 29 कर्मचारियों पर कार्रवाई, फिर दी ये चेतावनी

इस अफसर का चढ़ गया पारा, कर दी 29 कर्मचारियों पर कार्रवाई, फिर दी ये चेतावनी

कानपुर देहात-शासन की सख्ती के बाद जनपद कानपुर देहात में आला अफसर ग्राम पंचायतों को लेकर गंभीर हैं लेकिन विभागीय कर्मचारी हीलाहवाली से बाज नही आ रहे हैं।दरअसल पंचायती राज विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में रुचि न लेने के चलते कार्यों का निस्तारण नही होने से डीपीआरओ ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जिले के रसूलाबाद व संदलपुर ब्लाक के लापरवाह 29 ग्राम सचिवों का वेतन रोका दिया है। वहीं उन्होंने 15 सितंबर तक कार्य में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

लगातार कर्मचारी कर रहे थे हीलाहवाली

कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह सहित डीपीआरओ की हिदायत के बावजूद ग्राम सचिव अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछली कई बैठकों में सचिवों को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की वार्षिक पुस्तिका बंद करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह से मासिक व दिवस की पुस्तिका बंद करने, डीएससी जेनरेट, जियो टैगिंग, कायाकल्प कार्यों की जियो टैगिंग आदि को जल्द पूरा कराने के लिए कहा गया। फिर भी ग्राम सचिवों ने कार्य में रुचि नहीं ली।

लापरवाही पर इनका रोका गया वेतन

जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर रसूलाबाद विकासखंड के ग्राम सचिव रक्षपाल, शिव बहादुर, उदन सिंह, राकेश कटियार, विकास बाबू, दीप चंद्र, कमलेश कुमार, अरुण प्रकाश बौद्ध, देवी प्रसाद, अंकित कुमार, चंद्रशेखर यादव, मो. जावेद, ब्रम्हाराज, रोहित वर्मा, दिनेश कुमार सोनकर व अमित कुमार तथा संदलपुर विकासखंड के सचिव प्रमोद शुक्ला, हिमांशू गौतम, महेश कुमार, अवधेश सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, धीरज कुमार, शिवकुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, सुब्बालाल, विपिन त्रिपाठी व संतोष कुमार पाल का सितंबर माह का वेतन रोका गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 15 सितंबर तक कार्य पूरा न होने पर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Story Loader