29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: FIR होने पर आरिफ का छलका दर्द, क्या आरिफ खुद चाहते थे कि सारस चला जाए

वन विभाग ने आरिफ को मुकदमे का नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने के बाद सारस के दोस्त मोहम्मद आरिफ का दर्द छलक उठा। आरिफ ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए ‌लिखा…। नीचे आरिफ का वीडियो है, जिसे आप देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Now Arif's stork will make a new friend

,,

सारस का दोस्त आरिफ ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा, “वन विभाग से नोटिस आया है कि आपके नाम मुकदमा दर्ज किया गया है। सारस का पैर टूटा हुआ था तो हम घर लाकर इलाज किए। वह मेरा दोस्त बन गया था।”

आरिफ ने बोला-हमने उसे पाला नहीं था
आरिफ ने वीडियो में कहा-”हम चाहते थे कि सारस चला जाए। जंगल में अपने परिवार के साथ रहे, लेकिन वह मेरे साथ रहने लगा। हमने उसे पाला नहीं था। वह अपनी इच्छा से आता-जाता था। इसमें मेरा क्या कसूर?”

इस पूरे मामले पर वन विभाग के एसडीओ रणवीर मिश्र ने कुछ भी साफ बोलने से मना किया। उन्होंने कहा कि हमको कोई विशेष जानकारी नहीं है।

सारस के पास किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं
सारस के पास किसी को जाने-जाने की अनुमति नहीं है। रविवार सुबह अफवाह उड़ी कि एक विधायक के नेतृत्व में कुछ लोग सारस को देखने अस्पताल आ रहे हैं। इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल गेट पर ताला लगा दिया गया। साथ ही गेट के बाहर बनी कैंटीन के पास कुछ सुरक्षाकर्मी भी बैठे रहे। पूछने पर दर्शकों को घुसने से रोकने के लिए ताला लगाने की बात कही गई। इस दौरान डॉक्टर अंदर बैठकर काम करते रहे।

Story Loader