अभिजीत सांगा ने बताया कि जिले की 14 सीटों में से 2012 में एक सीट कांग्रेस ने जीती थी, जो 2017 के चुनाव में वह भी उसके हाथों से निकल जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस के और नेता भाजपा में शामिल होंगे। सांगा ने कहा कि वह भाजपा में टिकट के चलते नहीं आए, बल्कि पीएम की वजह से आए हैं। अगर टिकट मिलता है तो वह चुनाव में उतरेंगे, नहीं मिलता तो भी बिठूर से कमल ही खिलेगा। सांगा ने बताया कि अखिलेश यादव जो अपने पिता जी के नहीं हो सके वह राहुल गांधी के क्या होंगे।