
शिक्षक एमएलसी चुनाव 2023: पहली बार बीजेपी प्रत्याशी मैदान में, प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचने की योजना
कानपुर उन्नाव शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। प्रत्येक मतदाता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रणनीति अपना रही है।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस संबंध में पोलिंग सेंटर संयोजक के साथ बैठक कर चुके हैं। जिन्हें समझाया गया कि मतदाताओं को कैसे पार्टी की नीतियों के बारे में बताना है। शिक्षक एमएलसी पद के लिए दिवाकर मिश्रा का नाम चर्चा में आने के बाद बीजेपी के अंदर हलचल थी। पर्चा वापस लेने के बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली।
भूपेंद्र चौधरी बोले- हमें एक-एक मतदाता के पास जाना है
कानपुर उन्नाव शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी पहली बार अपना प्रत्याशी मैदान में उतारी है। शिक्षण संस्थान चलाने वाले उन्नाव के वेणु रंजन भदौरिया को बीजेपी ने टिकट दिया है। शिक्षक एमएलसी के कार्यालय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमें एक-एक मतदाता के पास जाना है और उनसे पार्टी की नीतियों को लेकर बात करनी है।
स्नातक एमएलसी के लिए बीजेपी ने अरुण पाठक को तीसरी बार दिया टिकट
इस मौके पर पोलिंग सेंटर के अनुसार काम बांटने को कहा गया है। बैठक में विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह महापौर और विधायक आदि मौजूद थे। स्नातक एमएलसी के लिए बीजेपी ने निवर्तमान एमएलसी अरुण पाठक को टिकट दिया है। जो तीसरी बार चुनावी मैदान में है। खास बात यह है कि दोनों ही प्रत्याशी उन्नाव के रहने वाले हैं।
बागी प्रत्याशी के आने से बीजेपी में हलचल, नाम वापस लेने के बाद बीजेपी में राहत
शिक्षक एमएलसी चुनाव में बागी प्रत्याशी के सामने आने से बीजेपी में हलचल है। भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र अपनी बात रखने के लिए दिल्ली पहुंच गए। जिससे बीजेपी खेमे में हलचल पैदा हो गई थी। इस संबंध में बातचीत करने पर डॉ दिवाकर मिश्र ने बताया कि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने साथ देने वालों से क्षमा याचना की है।
Published on:
16 Jan 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
