23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस ने किशोर को रौंदा, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बजरिया थाना अंतर्गत शनिवार को बकरमंडी ढाल के पास तेज रफ्तार से आ रही रोजवेज बस ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jun 18, 2016

Road Accident

Road Accident

कानपुर। बजरिया थाना अंतर्गत शनिवार को बकरमंडी ढाल के पास तेज रफ्तार से आ रही रोजवेज बस ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से बस लेकर भाग रहे चालक को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से चालक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। इस बीच घटना से गुस्साएं लोगों ने बस में पथराव कर दिया और आग लगाने का प्रयास किया। तनाव को देखते कई थानों की फोर्स के साथ रिजर्व पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है।


गांधी नगर में रहने वाले चन्द्र शेखर गुप्ता की बेकरी की दुकान है। शेखर का 13 साल का बेटा हर्ष गुप्ता पड़ोस में रहने वाले ऋषि के साथ गर्मियों की छुट्टियों के चलते ग्रीन स्टेडियम में क्रिकेट खेलने गया था।


शनिवार की सुबह वह घर से 8 बजे साइकिल से निकला था। लगभग 11 बजे साइकिल से दोनों घर वापस लौट रहे थे। बजरिया थाना क्षेत्र स्थित बकरमंडी ढाल पर पहुंचते ही पीछे से आई फजलगंज डिपो की तेज रफ्तार बस ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक बस लेकर भागने लगा। जिससे साइकिल चला रहे किशोर हर्ष के सिर पर बस का अगला पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथी ऋषि घायल हो गया।

घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतक किशोर के पिता रिश्तेदारों व पड़सियों के साथ पहुंचे। बेटे का शव देख पिता बेसुध हो गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अनिल कुमार ने बताया कि, मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।