कानपुर। बजरिया थाना अंतर्गत शनिवार को बकरमंडी ढाल के पास तेज रफ्तार से आ रही रोजवेज बस ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से बस लेकर भाग रहे चालक को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के चंगुल से चालक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। इस बीच घटना से गुस्साएं लोगों ने बस में पथराव कर दिया और आग लगाने का प्रयास किया। तनाव को देखते कई थानों की फोर्स के साथ रिजर्व पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है।